Moto G73 5G Specifications | Moto G73 5G Launch Date

Moto G73 5G Launch Date in India

Motorola कंपनी ने अपना नया फोन इंडिया में लॉन्च किया है उसका नाम है Moto G73 5G इस बार कंपनी ने काफी अच्छा Processor मोबाइल में आपको दिया है उसका नाम है Mediatek Dimensity 930 Processor जो कि यह फोन पहला ऐसा फोन बन जाता है जिसमें है लेटेस्ट प्रोसेसर आपको देखने को मिलता है मोटोरोला कंपनी की तरफ से साथ में आपको इस फोन में 128hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है कंपनी ने फोन 10 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया है फोन आपको flipkart पर और मोटोरोला के वेबसाइट पर, रिलायंस डिजिटल स्टोर और लोकल स्टोर में आपको उपलब्ध मिल जाएगा खरीदने के लिए.

 कंपनी ने आपको बैक में दो कैमरे दिए हैं और फ्रंट में एक कैमरा आपको दिया है बाकी फोन में आपको ज्यादातर तीन कैमरे देखने को मिलते पर इस बार कंपनी ने कुछ अलग किया है इस फोन के बैक कैमरे में जो कि आपको काफी अच्छी फोटो और वीडियो देखने को मिलेगी जब भी आप इस फोन से फोटो और वीडियो खींच लेंगे तो फोन की डिस्प्ले की साइज की बात करें तो आपको इसमें 16.51 cm (6.5 inch) मिलती है और इसमें डिस्पले टाइप आपको Full HD+ LCD Display दी गई है.

Moto G73 5G Specifications

 इस बार फोन में आपको motorola कंपनी की तरफ से काफी अच्छे नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है हम इस आर्टिकल में आपको फोन को बारे में सब कुछ बताने वाले फोन कब लांच होने वाला है, फोन की प्राइस क्या है, फोन का डिजाइन क्या है. तो आर्टिकल पढ़ते रहिए नीचे तक आपको Moto G73 5G के बारे में सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले हे.

Moto G73 5G Design

इस फोन के Height आपको 161.42 mm मिलने वाली है और Width 73.84 mm रहेगी. इस फोन का Weight 181 grams है और Thickness 8.29 mm है. Colours की बात करें तो इस फोन में आपको 2 तरह के कलर देखने को मिलेंगे Lucent White और Midnight Blue इस फोन को आप जब भी हाथ में पकड़ोगे तो आपको काफी Premium  फील होगा क्योंकि इस बार कंपनी ने इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा बनाएं Sleek और Stylish और साथ में acrylic glass फोन के बैक साइड में यूज़ किया गया है 

Moto G73 5G Display

 स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 16.51 cm (6.5 inch) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. डिस्पले टाइप आपको Full HD+ LCD Display दी गई है.

 साथ में आपको इस फोन में 2400 x 1080 Pixels Resolution मिलता है.  फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है. फोन में 128hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है फोन की डिस्प्ले के आजू-बाजू आपको पतली सी narrow borders देखने को मिलेगी 

Moto G73 5G Specifications in Hindi

ब्रैंडMotorola
मॉडलMotorola g73 5G
लॉन्च डेट10 March Official
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2400 पिक्सल
डिसप्ले टाइपFull HD+ LCD Display
प्रोसेसरMediatek Dimensity 930
बैक कैमरा50 MP (Primary Camera) + 8 MP (Ultra Wide Angle) 
फ्रंट कैमरा16 MP Front Camera
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत ₹18,999
Moto G73 5G Specifications in Hindi

Moto G73 5G Camera

मोटोरोला कंपनी ने इस बार कैमरे में काफी बदलाव की है बैंक में आपको दो कैमरे देखने को मिलते हैं और फ्रंट में आपको एक कैमरा देखने को मिलता है जो कि सेल्फी कैमरा है इस फोन का बैक का जो मेन कैमरा है वह 50 MP का है 1.0um/2.0um Ultra Pixel Sensor के साथ आता है और बात करें तो सेकंड कैमरे की तो आपको उसमें 8 MP Ultrawide Angle Camera  कैमरा मिलता है f/2.2 Aperture के साथ आता है और इसका फ्रंट कैमरा 16 MP का है जोकि Single LED Flash फ्लैश के साथ आता है

 फ्रंट कैमरे से आप वीडियो कॉलिंग full hd में कर सकते हो और सेल्फी भी खींच सकते हो बात करें तो फ्रंट कैमरा की फीचर्स की तो इसमें आपको Selfie Animation, RAW Photo Output, HDR, Assistive Grid, Leveler और भी बहुत सारे  फीचर्स  आपको इस फोन में देखने को मिलते हैं वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप इस फोन के मेन कैमरे से 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो और 30fps और 60fps को सपोर्ट करता है और फ्रंट कैमरे से आप 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती हो. 

Moto G73 5G Processor

फोन में आपको काफी तगड़ा प्रोफ़ेसर देखने को मिलता है  Mediatek  का और मैं आपको बता दूं कि यह फोन इंडिया का पहला फोन है जिसमें आपको यह प्रोसेसर मिलता है इस फोन में आपको Mediatek Dimensity 930 Processor कंपनी ने आपको दिया है और बात करें तो इस फोन के Operating System की तो आपको इसमें Android 13 लेटेस्ट दिया गया है इसमें आपको 8GB LPDDR4X RAM देखने को मिलती है जो कि आपको मल्टीटास्किंग करने में मदद करेगी आप कितने भी heavy गेम खेलो आपको कोई भी bug देखने को नहीं मिलेगा. 

Moto G73 5G Connectivity

इस फोन की Connectivity की बात करें तो आप को फोन में Dual SIM का सपोर्ट मिलता है  इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है. 4G का सपोर्ट मिलता है. 3G का सपोर्ट मिलता है. 2G का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में आपको Wi-Fi 5 का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन में आपको A-GPS का भी सपोर्ट मिलता है. 3.5 mm का Audio Jack आपको इस फोन में देखने को मिलता है आप ज्यादा गाने सुनते हो तो आपको इस फोन में गाने सुनने में काफी मजा आने वाला है क्योंकि इस फोन में आपको Stereo Speakers with Dolby Atmos दिया गया है इसके कारण आप लाउड म्यूजिक का आनंद ले सकते हो. 

Moto G73 5G Battery

बैटरी की बात करें तो इस फोन की तो आपको कंपनी की तरफ से 5000 mAh बैटरी मिलती है कंपनी ने इस बार 30 w का TurboPower Charger दिया है फोन को चार्ज करने के लिए आप एक अच्छे खासे दिन भर मोबाइल खेलते हो तो आपको फोन 6 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप दे देगा और आप एक नॉर्मल यूजर हो तो आपको यह फोन 1 दिन का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा.

आपको कोई दिक्कत आने वाली नहीं है इस फोन को यूज करने में जब भी आप गेम खेलेंगे तो आपको गेम खेलने में भी ज्यादा मजा आएगा. क्योंकि कंपनी काफी अच्छा बैटरी बैकअप दिया इस फोन में इसलिए आपको गेम खेलने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है. इस मोबाइल में आप म्यूजिक, वीडियो काफी अच्छे  देर तक सुन सकते हो आपको मूवी देखने का ज्यादा शौक है तो आपके लिए बढ़िया रहेगा.

Moto G73 5G Price in India Flipkart

 कंपनी ने इसका एक ही वेरिएंट में यह फोन इंडिया में लॉन्च किया है. आप इसको खरीदना चाहते हो तो आपको flipkart पर है अभी उपलब्ध मिल जाएगा बात करें तो इस फोन की  प्राइस की तो आपको इंडिया में  यह फोन 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और उसका प्राइस flipkart पर ₹18,999. इसमें आपको काफी डिस्काउंट भी मिलने वाले  है बैंक की तरफ से और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में भी आपको डिस्काउंट देखने को मिलेंगे फ्लिपकार्ट पर फोन आपको डिस्काउंट लगाकर ₹16,999 आपको देखने को मिल सकता है.

जो प्राइस बताइए वह ऊपर नीचे हो सकती है डिस्काउंट के वक्त तो आप एक बार जाकर जरूर चेक कर लेना. मैं आपको फ्लिपकार्ट कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं आप उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे flipkart official 

Moto G73 5G Phone Review in Hindi

बात करें तो इस फोन की Moto G73 5G Phone Review in Hindi बारे में तो जो मुझे मालूम था मैंने आपको सब कुछ बताया है. आप इस फोन को अगर खरीदना चाहते हो तो आप  फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है अभी.

आप फोन लंबे समय तक यूज़ करने के लिए ले रहे तो आपको  फोन काफी अच्छा रहेगा और आप नॉर्मल  गेमिंग करते हो तो आपको इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली क्योंकि इसकी बैटरी काफी बड़ी है. आपको इस फोन का review कैसा लगा आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हो और अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हो.

FAQ

Motorola Moto G73 5G की रिलीज़ की तारीख क्या है?

कंपनी ने फोन 10 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया है

Motorola Moto G73 5G के डाइमेंशन्स क्या हैं?

इस फोन के Height आपको 161.42 mm मिलने वाली है और Width 73.84 mm रहेगी. इस फोन का Weight 181 grams है और Thickness 8.29 mm है.

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top