Samsung Galaxy A54 5G Launch Date | Samsung Galaxy A54 5G Review

Samsung Galaxy A54 5G Launch Date in India

Samsung कंपनी अपना नया फोन जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. सैमसंग कंपनी जो नया फोन लांच करने वाली है उसका नाम है Samsung Galaxy A54 5G इस फोन में आपको जो processor मिलने वाला है. उसका नाम है Samsung Exynos 1380 Processor. सैमसंग कंपनी के ज्यादातर फोन कैमरे के लिए जाने जाते है. क्योंकि सैमसंग कंपनी के फोन के कैमरे काफी अच्छे होते हैं और उसमें काफी अच्छी तस्वीरें खींच सकते हो.

सैमसंग कंपनी का हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 Ultra उसका कैमरा में आपको 200 mp कैमरा मिलता है. उसका भी हमने आर्टिकल लिखा है. मैं इस आर्टिकल के नीचे उसका लिंग दे दूंगा एक बार उसको भी चेक कर लेना. इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है और फोन की डिस्प्ले की साइज की बात करें तो इसमें आपको 6.4 inches (16.26 cm) एक बड़ा डिस्प्ले आपको देखने को मिलता है और वह डिस्प्ले Super Amoled टाइप डिस्प्ले के साथ आता है.

Samsung Galaxy A54 5G Review

साथ ही मैं आपको इस फोन में 128hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है सैमसंग कंपनी की s सीरीज लोगों को काफी पसंद है उसी तरह से सैमसंग की a सीरीज भी लोगों को काफी पसंद आती है फोन आपको March 25, 2023 तक लांच हो सकता है क्योंकि सैमसंग कंपनी ने ऑफिशल ही बताया है कब इंडिया में लॉन्च करने वाले है. 

हम इस आर्टिकल में आपको फोन को बारे में सब कुछ बताने वाले फोन कब लांच होने वाला है, फोन की प्राइस क्या है, फोन का डिजाइन क्या है. तो आर्टिकल पढ़ते रहिए नीचे तक आपको Samsung Galaxy A54 5G के बारे में सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले है.

Samsung Galaxy A54 5G Design

इस फोन के Height आपको 158.2 mm मिलने वाली है और Width 76.7 mm रहेगी. इस फोन का Weight 202 grams है और Thickness 8.2 mm है. Colours की बात करें तो इस फोन में आपको 4 तरह के कलर देखने को मिलेंगे. जो कि आपके फोन को काफी बढ़िया लुक देता है.

बात करें तो Samsung Galaxy A54 5G colours की तो आपको इसमें पहला जो कलर मिलता है उसका नाम है Awesome Lime और जो दूसरा कलर मिलता है Awesome Graphite और जो दो कलर बचे उसका नाम है  Awesome Violet और Awesome White इस बार आपको कंपनी में काफी ज्यादा चॉइस दिए कलर्स में इसलिए आपको जो कलर पसंद आता है आप उसे चुन सकते हो.

Samsung Galaxy A54 5G Display Size

स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.4 inches (16.26 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. डिस्पले टाइप आपको Super AMOLED Display दी गई है.

साथ में आपको इस फोन में 1080 x 2340 pixels Resolution मिलता है. फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले मिलता है. फोन में 128hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है. फोन में आपको 1000 nits pik Brightness मिलती है. इस फोन की Pixel Density की बात करें तो हमको इसमें 403 ppi दी गई है. 

Samsung Galaxy A54 5G Specifications in Hindi

ब्रैंडSamsung
मॉडलGalaxy A54 5G
लॉन्च डेटMarch 25, 2023 (official)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
स्क्रीन रेजल्यूशन1080 x 2340 (FHD+)
डिसप्ले टाइपSuper AMOLED
प्रोसेसरSamsung Exynos 1380
बैक कैमरा50.0 MP (main) + 12.0 MP (Ultra-Wide Angle) + 5.0 MP (Macro)
फ्रंट कैमरा32 MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत ₹38,999

Samsung Galaxy A54 5G Camera

samsung कंपनी ने इस बार कैमरे में काफी बदलाव की है. बैंक में आपको 3 कैमरे देखने को मिलते हैं और फ्रंट में आपको एक कैमरा देखने को मिलता है. जो कि सेल्फी कैमरा है इस फोन का बैक का जो मेन कैमरा है वह 50 MP का है. इस फोन के main कैमरे में आपको ois का सपोर्ट देखने को मिलता है.

बात करें तो सेकंड कैमरे की तो आपको उसमें 12 MP Ultrawide Angle Camera  कैमरा मिलता है. f/2.2 Aperture के साथ आता है. तीसरा जो कैमरा है वह 5 MP का जो कि इस फोन का macro camera है. फ्रंट कैमरा 32 MP का है जोकि Single LED Flash फ्लैश के साथ आता है.

फ्रंट कैमरे से आप वीडियो कॉलिंग full hd में कर सकते हो और सेल्फी भी खींच सकते हो. इस फोन के कैमरे से आप 240fps के स्लो मोशन वीडियो बना सकते हो full hd में और बात करें तो वीडियो रिकॉर्डिंग तो आप इसमें UHD 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती हो. 

Samsung Galaxy A54 5G Processor

सैमसंग के फोन में प्रोसेसर लोगों को इतने पसंद नहीं आते हैं क्योंकि सैमसंग कंपनी के फोन में इतने अच्छे प्रोसेसर आपको पहले देखने को नहीं मिलते थे और जैसे-जैसे सैमसंग कंपनी के नए फोन आ रहे हैं उसमें आपको सैमसंग कंपनी काफी अच्छे प्रोसेसर दे रही है और इस फोन में आपको सैमसंग का लेटेस्ट Samsung Exynos 1380 processor दिया गया है.

बात करें तो इस फोन के Operating System की तो आपको इसमें Android 13 लेटेस्ट दिया गया है. इसमें आपको 8 GB RAM देखने को मिलती है. आपको मल्टीटास्किंग करने में मदद करेगी आप कितने भी heavy गेम खेलो आपको कोई भी bug देखने को नहीं मिलेगा.

Samsung Galaxy A54 5G Connectivity

Connectivity बात करें तो इसमें 5G की कनेक्टिविटी आपको इसमें देखने को मिलती है और इसमें आपको type -c दिया गया है. साथ ही में आपको wifi 2.4G+5GHz  का भी सपोर्ट देखने को मिलता है और बात करें तो ब्लूटूथ की तो आपको इसमें Bluetooth v5.3 version आप को दिया गया है. 

Samsung Galaxy A54 5G Battery

इस फोन में आपको 5000 mAh एक बड़ी battery देखने को मिलती है और बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको इसमें  25W charger आपको कंपनी ने दिया है. फोन क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन से आप काफी लंबे समय तक बात कर सकते हो कंपनी बताया है इस पर आप बात करेंगे तो आप Up to 46 Hours एक दूसरे से बात कर सकते हो आपको इतना अच्छा बैटरी बैकअप के फोन दे देता है.

Samsung Galaxy A54 5G Price in India Flipkart

बात करें तो इस फोन की प्राइस की तो अभी इंडिया में फोन लॉन्च नहीं हुआ है जब भी कंपनी इस फोन को इंडिया में लांच करेंगी तो मैं इस आर्टिकल में आपको अपडेट दे दूंगा कि फोन की प्राइस क्या है. इंडिया में और फ्लिपकार्ड में बात करें तो इस फोन की कीमत की तो अंदाजे से मैं आपको इस फोन की प्राइस बता सकता हूं. आपको इस फोन का जो पहला वैरिंट है 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. उसका प्राइस इंडिया में आपको लगभग ₹38,999 देखने को मिल सकता है. 

Samsung Galaxy A54 5G Phone Review in Hindi

इस Samsung Galaxy A54 5G Phone के Review बात करें तो मुझे जितना मालूम था मैंने इस आर्टिकल में आपको सब कुछ बताने की कोशिश की है. अभी यह फोन इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है इसलिए मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. इस फोन की पर जो भी मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है. उस हिसाब से आपको इस फोन में है सब स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं.

आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो. अच्छा लगा हो तो आप जरूर अपने दोस्त या फैमिली के साथ इस आर्टिकल को शेयर कर सकते हो और उनको इस फोन के बारे में बता सकती हो. आपको इस फोन के बारे में अधिक जानना हो तो मैं सैमसंग कंपनी की आपको ऑफिशल लिंक दे रहा हूं. उस पर जाकर आप इस फोन की सारी डिटेल्स जान सकते हो samsung official website.

FAQ

Samsung Galaxy A54 5G का डिस्प्ले साइज कितना है?

स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.4 inches (16.26 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. डिस्पले टाइप आपको Super AMOLED Display दी गई है.

Samsung Galaxy A54 की कीमत क्या है?

8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. उसका प्राइस इंडिया में आपको लगभग ₹38,999 देखने को मिल सकता है. 

Samsung Galaxy A54 के लिए अपेक्षित रिलीज की तारीख क्या है?

फोन आपको March 25, 2023 तक लांच हो सकता है क्योंकि सैमसंग कंपनी ने ऑफिशल ही बताया है कब इंडिया में लॉन्च करने वाले है. 

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top