OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi

OnePlus 11 5G वनप्लस कंपनी का नया फोन है. भारत में यह फोन 7 फरवरी को लांच होने वाला हे इस फोन में आपको नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस आर्टिकल में हम OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi बारे में आपको बताने वाले और इसके डिस्प्ले, डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, कनेक्टिविटी, स्पेसिफिकेशन, के बारे में भी बताने वाले तो आर्टिकल में आगे पढ़ते रहिए.

इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है. और Android V13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस होगा OnePlus 11 5G मैं आपको 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है और क्विक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है जिससे आपका फोन 100%  25 मिनट में ही चार्ज हो जाएगा.

OnePlus 11 5G Design 

इस फोन के हाइट आपको 163.1 Mm मिलने वाली है और विड्थ 74.1 Mm रहेगी इस फोन का वेट 205 Grams है और थिकनेस 8.5 Mm है इस फोन जो बैक में मटेरियल यूज़ किया है वह Mineral Glass यूज़ किया है और यह फोन आपको दो कलर में उपलब्ध है पहला जो कलर है Titan Black और जो दूसरा कलर है  वह  Eternal Green. इस फोन में आपको stereo speakers का सपोर्ट भी मिलता है इस फोन में आप जब भी गाने सुनेंगे तो काफी अच्छी आवास सुनने को मिलेगी.

OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi
OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi

OnePlus 11 5G Display 

इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में आपको स्क्रीन साइज 6.7 Inches (17.02 Cm) मिलने वाली है. और इस फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 3216 X 1440 Pixels है इस फोन में आपको पंच होल डिस्पले मिलता है. और बेजल लेस स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. इस फोन का डिस्पले टाइप Super Fluid AMOLED With LTPO के साथ आता है. इस फोन में आपको 128 रिफ्रेश रेट मिलता है आपके फोन को काफी फास्ट और स्मूथ बना देता है. इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है Glass Victus के साथ. 

OnePlus 11 5G Specifications in Hindi

ब्रैंडOnePlus
मॉडल11 5G
लॉन्च डेटFebruary 7, 2023 (Official)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid V13
कस्टम यूआईOxygen OS
डिस्प्ले6.7 Inches (17.02 Cm)
परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Gen 2
बैक कैमरा 50 MP (primary) + 48 MP (Telephoto) + 32 MP (Ultrawide)
फ्रंट कैमरा16MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹ 56,999
OnePlus 11 5G Specifications in Hindi

OnePlus 11 5G Camera

इस फोन की कैमरे की बात करें तो आपको OnePlus 11 5G बैक में 3 कैमरे मिलते और फ्रंट में 1 कैमरा मिलता है बैंक में 50 MP कैमरा है वह प्राइमरी कैमरा इस फोन का और जो 32 MP का कैमरा है. वह telephoto लेने के लिए है और जो इस फोन का तीसरा कैमरा है वह ultrawide कैमरा है जो कि 48 MP का है.

इस फोन में आपको Dual-LED flash, Hasselblad Color Calibration, HDR, panorama जैसे नए फीचर्स आपको इस फोन में देखने को  मिलते हैं इस फोन के कैमरे की मदद से आप 8k तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते 24fps के साथ और जो फ्रंट में 16 MP का कैमरा है. उससे आप वीडियो कॉल और सेल्फी खींच सकते हो  फ्रंट में जो कैमरा है. उसमें आपको Auto-HDR, panorama जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं इस फोन के  फ्रंट कैमरे से आप 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं और 30fps के साथ

OnePlus 11 5G Processor

OnePlus 11 5G आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है.  जो कि 4 nm के साथ आता है. इस फोन में आपको Android 13 मिलता है इस फोन में आपको OxygenOS 13 देखने को मिलेगा जो कि आपके फोन का डिजाइन और लुक काफी अच्छा बना देता है. इस फोन में आपको जीपीयू  Adreno 740 मिलता है. 

OnePlus 11 5G Connectivity

इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट 4G का सपोर्ट 3G का सपोर्ट और 2G का सपोर्ट मिलता है. और साथ में आपको wifi 6 का भी इसमें सपोर्ट मिलता है. इसमें आपको ब्लूटूथ  V5.3 कनेक्ट करने सपोर्ट मिलता है 

OnePlus 11 5G Battery

इस फोन की बैटरी की बात करो तो आपको इसमें 5000 Mah की बैटरी मिलती है और साथ में यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट आपको इसमें देखने को मिलता है इस फोन में आपको जो Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है उससे आप इस फोन के बैटरी को 100% चार्ज 25 मिनट में कर सकते हो और बैटरी की टाइप के बारे में बात करें तो आपको इसमें Li-Polymer बैटरी टाइप देखने को मिलती है.

OnePlus 11 5G Price in Amazon

भारत में OnePlus 11 5G दो वेरिएंट में आता है उस हिसाब से जो आप लेंगे  उसका प्राइस आपको अलग-अलग देखने को मिलेगा amazon में जो 8GB ram और 128GB storage के साथ आता है उसका प्राइस ₹56,999 और जो दूसरा वेरिएंट है 16GB ram और 256GB storage के साथ आता है उसका प्राइस ₹61,999. जो प्राइस बताइए वह ऊपर नीचे हो सकता है डिस्काउंट के वक्त तो आप वह amazon पर जाकर एक बार जरूर चेक कर लेना.

amazon में इस मोबाइल में आपको बैंक डिस्काउंट मिलता है जब है amazon पर बिकना चालू होगा तब आपको अलग-अलग बैंक के ऑफर भी देखने को मिलेंगे तो आपको और सस्ता मिल जाएगा यह फोन amazon पर. इस फोन की आपको और अच्छे से प्राइस जाननी है और बैंक डिस्काउंट बारे में जानना है तो मैं लिंक दे रहा हूं उस लिंक पर क्लिक करके आप ऐमेज़ॉन के ऑफिशियल वेबसाइट पहुंच जाएंगे इस लिंक पर क्लिक करें.

OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi

OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi बारे में बात की जाए तो इस फोन का प्रोसेसर काफी अच्छा है. आप एक हेवी यूजर हो फोन इस्तेमाल करने में तो आपको यह फोन आसानी से 1 दिन का बैटरी बैकअप आपको दे देगा इस फोन से आप अच्छी खासी गेमिंग भी कर सकते हो इस फोन में जो प्रोसेसर दिया है वह काफी अच्छा प्रोसेस है. और स्नैप ड्रैगन का नया प्रोसेसर है. आपको इस फोन की जानकारी कैसी लगी आप कमेंट करके बता सकते हो और आपको अच्छी लगी हो तो इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो. 

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top