iQOO Neo 7 Specifications in Hindi

vivo कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम iQOO Neo 7 जोकि इंडिया में फरवरी 16 में लॉन्च होने वाला है  iQOO Neo 7 मोबाइल में आपको MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर देखने को मिलता है और इस मोबाइल में आपको 5000 mah के बैटरी और 128hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है.

इस फोन के कैमरा के बात करें तो आपको बैंक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रेंड में एक कैमरा देखने को मिलता है AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है फोन Android v13 Operating System के साथ आता है और इस फोन में Funtouch OS Custom UI आपको देखने को मिलता है इस फोन में आपको hdr10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है. 

iQOO Neo 7 Specifications in Hindi
iQOO Neo 7 Specifications in Hindi

iQOO Neo 7 Design 

इस फोन के हाइट आपको 164.8 mm मिलने वाली है और विड्थ 76.9 mm रहेगी इस फोन का वेट 193 grams है और थिकनेस 8.5 mm है इस फोन जो बैक में मटेरियल यूज़ किया है वह Plastic यूज़ किया है और यह फोन आपको दो कलर में उपलब्ध है पहला जो कलर है Interstellar Black और जो दूसरा कलर है  वह Frost Blue . इस फोन में Loudspeaker सपोर्ट आपको देखने को मिलता है आप जब भी गाना सुनेंगे तो इस फोन के स्पीकर से काफी अच्छी आवाज आपको सुनाई देगी इस फोन में आपको ऑडियो जैक भी मिलता है यह फोन यूएसबी type-c को सपोर्ट करता है. 

iQOO Neo 7 Display 

इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है इस फोन की स्क्रीन की साइज की बात करें तो  इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है साथ में आपको इस फोन में 1080 x 2400 pixels Resolution मिलता है Bezel-less display डिसप्ले के साथ आता है और फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है इस फोन में आपको 1300 nits Brightness मिलती है.

जो कि आपके फोन को काफी ब्राइट बना देता है जब भी आप फोन में कुछ वीडियो फोटो देखेगा तो आपको काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो और फोटो देखने को मिलेंगे इस फोन में आपको 128hz रिफ्रेश रेट  मिलता है जो कि आपके फोन को काफी स्मूथ और फास्ट बना देता है  जब भी आप कौन सा भी ऐप को अपने फोन में ओपन करेंगे तो काफी फास्ट और स्मूथ ओपन होगा. 

iQOO Neo 7 Specifications in Hindi

ब्रैंडiQOO
मॉडलNeo 7 5G
लॉन्च डेट16th February 2023 official
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
कस्टम यूआईFuntouch OS 13
डिस्प्ले6.78 inches (17.22 cm)
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8200
बैक कैमरा‎Rear Camera: 64MP OIS + 2MP (Depth) +2MP (Macro)
फ्रंट कैमरा16 MP
रैम8GB
स्टोरेज128GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹29,999
iQOO Neo 7 Specifications in Hindi

iQOO Neo 7 Camera

इस फोन में आपको काफी अच्छा कैमरा मिलता है बैंक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रंट में आपको एक कैमरा देखने को मिलता है इस फोन का बैक का जो ‎ Primary कैमरा है वह 64 mp का है OIS सपोर्ट मिलता है और जो 2 mp का कैमरा है वह Depth है और जो तीसरा कैमरा है 2 mp का वह Macro कैमरा है जिससे आप माइक्रो फोटो खींच सकते हो और फ्रेंड में जो कैमरा है वह 16mp का है.

जिससे आप वीडियो कॉलिंग और अपनी सेल्फी खींच सकते हो इस फोन के कैमरे में आपको काफी अच्छे नए फ्यूचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus आप इस फोन से Dual Video Recording भी कर सकते हो. 

iQOO Neo 7 Processor

इस फोन में आपको MediaTek कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर आपको इस फोन में देखने को मिलता है इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 Processor मिलता है जो कि 4 nm और 64 bit के साथ आता है जो कि आपके फोन की स्पीड को काफी अच्छा बना देता है इस फोन में आपको जो ग्राफिक मिलता है  Mali-G610 MC6 काफी अच्छा ग्राफिक है इस फोन में आपको 8gb रैम मिलती है.

iQOO Neo 7 Connectivity

इस फोन की Connectivity की बात करें तो आप को फोन में Dual SIM का सपोर्ट मिलता है  इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है 4G का सपोर्ट मिलता है 3G का सपोर्ट मिलता है 2G का सपोर्ट मिलता है इस फोन में आपको Wi-Fi 5 का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन में आपको  A-GPS का भी सपोर्ट मिलता है यह फोन Mass storage device और USB charging को सपोर्ट करता है.

iQOO Neo 7 Battery

कंपनी ने इस फोन में आपको काफी अच्छी बैटरी दी है इस फोन को बनाया गया इसलिए कि आप लंबे समय तक बैटरी का अच्छा खासा यूज कर सको हालांकि यह मोबाइल की बैटरी एक गेमिंग फोन की बैटरी की तरह है और यह फोन बनाया भी इसलिए गया है कि आप इसमें काफी अच्छी गेमिंग कर सको कंपनी ने इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी है.

जो कि आपको काफी अच्छी बैटरी बैकअप  फोन आपको दे देगा इसमें आपको क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो कि आपके फोन को 0 से 100% चार्ज 20 मिनट में करके देगा.  20 मिनट में फोन चार्ज करने के लिए आपको उसमें 128 w एक अच्छा  चार्जर आपको मिलता है कंपनी की तरफ से.

iQOO Neo 7 Price in Amazon

यह फोन आपको दो वेरिएंट में amazon की वेबसाइट पर आपको देखने को मिलते हैं जो कि इस फोन पहला जो वैरिंट है वह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और उसका प्राइस ₹29,999 है और जो दूसरा वेरिएंट है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹33,999 है amazon पर आपको इस फोन के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं बैंक के क्रेडिट कार्ड के डेबिट कार्ड के आप amazon के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सारे बैंक डिस्काउंट एंड ऑफर चेक कर सकते हो.

मैं आपको इस आर्टिकल में एक लिंक दे रहा हूं उस पर क्लिक कर कर आप amazon के ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे इस लिंक पर क्लिक करें amazon official जो प्राइस बताएं वह ऊपर नीचे हो सकता है आप एक बार जरूर ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना. 

iQOO Neo 7 Phone Review in Hindi

बात करें तो इस मोबाइल की इस आर्टिकल में हमने आपको iQOO Neo 7 Phone Review in Hindi मैं आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है आपको आर्टिकल कैसा लगा हमको जरूर बताना कमेंट बॉक्स में और अच्छा लगा तो जरूर अपने दोस्तों को शेयर करना ताकि हमें भी अच्छा लगेगा कि कोई शेयर कर रहा है यह फोन आप गेमिंग के लिए लेना चाहते हो तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा.

क्योंकि यह कंपनी अपने ज्यादातर फोन गेमिंग के लिए बनाती है इसलिए इस फोन में आपको काफी अच्छा MediaTek  कंपनी का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो कि लेटेस्ट प्रोसेसर MediaTek कंपनी का आपको इस फोन में गेम खेलने के लिए कोई दिक्कत आने वाली नहीं है. 

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top