Vivo V27 Pro Specifications | Vivo V27 Pro Launch Date in India

Vivo V27 Pro Launch Date in India

Vivo कंपनी ने अपना नया फोन बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है. vivo कंपनी का नया फोन जो बाजार में लांच होने वाला है. उसका नाम है Vivo V27 Pro यह फोन vivo कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन जो कि 1 मार्च 2023 को कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है. लॉन्च का टाइम 12:00 बजे का है. vivo कंपनी अपने काफी सारे नए फोन बाजार में लॉन्च करते रहते हैं.

इस फोन में आपको 128hz  का रिफ्रेश रेट देखना को मिलने वाला है और बात करें तो फोन के चिपसेट की तो इसमें आपको MediaTek का  Dimensity 8200 Processor  मिलने वाला है जो कि 4 nm प्रोसेस के साथ आता है. 

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस फोन में 3D-Curved AMOLED display मिलता है फोन मैं आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 मिलता है और आपको इसमें Funtouch OS Custom UI भी देखने को मिलेगा. बात करें तो इस फोन की बैटरी की तो आपको इस फोन में 4600 mAh बैटरी मिलती है.

Vivo V27 Pro Specifications
Vivo V27 Pro Specifications

फोन में आपको vivo कंपनी की तरफ से काफी अच्छे नए फीचर्स देखने को मिलने वाले जो कि आपके फोन को काफी अच्छा एक फ्लैगशिप फोन बना देता है हम इस आर्टिकल में आपको फोन को बारे में सब कुछ बताने वाले फोन कब लांच होने वाला है, फोन की प्राइस क्या है, फोन का डिजाइन क्या है. तो आर्टिकल पढ़ते रहिए नीचे तक आपको Vivo V27 Pro के बारे में सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले हे.

Vivo V27 Pro Design

इस फोन के Height आपको 164.1 mm मिलने वाली है और Width 74.8 mm रहेगी. इस फोन का Weight 182 grams है और Thickness 7.4 mm है. Colours की बात करें तो इस फोन में आपको 2 तरह के कलर देखने को मिलेंगे Magic Blue और Noble Black. फोन के बैक साइड में जो मटेरियल यूज़ किया है वह glass design मटेरियल यूज़ किया है

Vivo V27 Pro Display

इस फोन की स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. इसमें आपको 3D-Curved AMOLED display मिलता है. फोन में आपको hdr10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है. साथ में आपको इस फोन में 2400 x 1080 Pixels Resolution मिलता है. 3D-Curved display के साथ आता है और फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है.

बात करें तो इस फोन में आपको 128hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इस फोन में आपको 1.07 billion colours देखने को मिलते हैं. जिसकी मदद से आप जब भी कोई वीडियो या मूवी देखोगे तो आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है और  बैंक में जो कलर आता है जब भी आप फोन को धूप में या बाहर लेकर जाएंगे तो उसका colour आपको चेंज होते नजर आएगा 

Vivo V27 Pro Specifications in Hindi

ब्रैंडvivo
मॉडलvivo V27 Pro
लॉन्च डेट1 march 2023 official
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13
कस्टम यूआईFuntouch OS 13
डिस्प्ले3D Curved Amoled Display
प्रोसेसरMediatek Dimensity 8200
बैक कैमरा50 MP Main Camera (OIS) + 8 MP (Wide Angle)  + 2 MP (Macro) 
फ्रंट कैमरा50 MP Front Camera
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी4600 mAh
भारत में कीमत ₹37,999
Vivo V27 Pro Specifications in Hindi

Vivo V27 Pro Camera

 फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रंट में आपको एक कैमरा सेटअप मिलता है. बैंक में जो पहला 50 mp का कैमरा है वह इस फोन का main camera है और दूसरा जो 8 mp का कैमरा है वह wide-angel camera है और तीसरा जो 2 mp का कैमरा है वह telephoto camera है. और जो फ्रंट में कैमरा दिया है वह 50 mp का सेल्फी कैमरा जिससे आप वीडियो कॉलिंग कर सकते और सेल्फी खींच सकते हो.

 कंपनी ने इस बार फ्रंट कैमरा काफी अच्छा दिया है. जिसकी मदद से आप पोट्रेट सेल्फी, वीडियो कॉलिंग hd में कर सकते हो. जो 50 mp का बैक कैमरा है वह ois को सपोर्ट करता है और इसमें आपको सोनी कंपनी का IMX766V सेंसर देखने को मिलता है.

 आपको इस बार कंपनी ने फोन के कैमरे में काफी अच्छे नए फीचर्स कंपनी ने डाल कर दिए जैसे कि Slow Motion, Timelapse, Pro, AR Stickers, Vlog Movie, Documents, Double Exposure, Dual View, Night, Portrait, Photo, Video, Super Macro, High Resolution, Panorama, Live Photo.

Vivo V27 Pro Processor

इस फोन में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें आपको Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलता है. इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हो. आपको गेम खेलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी. इस फोन का Architecture 64 bit के साथ आता है. बिल्कुल नया प्रोसेस है Mediatek कंपनी का.

Vivo V27 Pro Connectivity

इस फोन की Connectivity की बात करें तो आप को फोन में Dual SIM का सपोर्ट मिलता है  इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है. 4G का सपोर्ट मिलता है. 3G का सपोर्ट मिलता है. 2G का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में आपको Wi-Fi 5 का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन में आपको  A-GPS का भी सपोर्ट मिलता है यह फोन Mass storage device और USB charging को सपोर्ट करता है.

Vivo V27 Pro Battery

कंपनी ने इस फोन में आपको काफी अच्छी बैटरी दी है. इस फोन में आपको 4600 mAh की बैटरी दी है. आप फोन को ज्यादा यूज करते हो तो लंबे समय तक आपको  बैटरी बैकअप 6 से 7 घंटे तक का दे देगा और आप एक नॉर्मल यूजर हो तो कम फोन यूज करते हो तो आपको यह फोन की बैटरी 1 दिन भी चल जाएगी.

इस फोन से आप एक नॉर्मल गेमिंग भी कर सकते हो आपको गेम खेलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली. कंपनी ने इस बार फोन चार्ज करने के लिए आपको 66 w का एक बड़ा flash charger दिया है. जिसकी मदद से आप फोन को आसानी से 1 hours में 100% चार्ज कर सकते हो

Vivo V27 Pro Price in Flipkart

यह फोन आपको दो वेरिएंट में flipkart की वेबसाइट पर आपको देखने को मिलते हैं जो कि इस फोन पहला जो वैरिंट है वह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और उसका प्राइस ₹37,999  है और जो दूसरा वेरिएंट है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹42,999  है.

flipkart पर आपको इस फोन के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं बैंक के क्रेडिट कार्ड के डेबिट कार्ड के आप flipkart के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सारे बैंक डिस्काउंट एंड ऑफर चेक कर सकते हो. अभी इस फोन की बिक्री स्टार्ट नहीं हुई है. flipkart पर आपको 1 मार्च को दोपहर से प्री बुकिंग चालू होने वाली है. तो आप एक बार जाकर जरूर वेबसाइट पर चेक कर लेना

मैं आपको इस आर्टिकल में एक लिंक दे रहा हूं उस पर क्लिक कर कर आप flipkart के ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे इस लिंक पर क्लिक करें flipkart official जो प्राइस बताएं वह ऊपर नीचे हो सकता है आप एक बार जरूर वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना.

Vivo V27 Pro Phone Review in Hindi

 बात करें तो इस फोन की Vivo V27 Pro Phone Review in Hindi मुझे जितना मालूम था मैंने इस आर्टिकल में सब कुछ बताएं है. इस बार कंपनी ने फोन के कैमरे में काफी अच्छा बदलाव किया है. जो कि काफी बढ़िया है जिसकी मदद से आप अपने फोटो को और अच्छी क्वालिटी में खींच सकते हो.

कंपनी ने इस बार फ्रंट में  50 mp का कैमरा दिया है. जिससे आप सेल्फी और Portrait सेल्फी काफी अच्छी खींच सकते हो. आपको डेली यूज़ के लिए एक बढ़िया फोन चाहिए तो आप ले सकते हो और आपको आर्टिकल कैसे लगा अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ और फैमिली के साथ शेयर जरूर करना.

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top