OnePlus 11R Launch Date in India

OnePlus 11R Launch Date in India: OnePlus कंपनी ने अपना नया फोन इंडिया में लॉन्च किया है. उसका नाम है OnePlus 11R. इंडिया में  7 फरवरी 2023 को Launch हुआ है. इस फोन में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं. जो कि वनप्लस कंपनी ने दिए हैं. इस फोन में आपको 128hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस फोन में आपको लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 में प्रोसेसर मिलता है. 

इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है यह फोन आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 मिलता है और आपको इसमें Oxygen OS Custom UI भी देखने को मिलेगा. इस फोन में आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलती है. जो कि आपको काफी अच्छी बैटरी बैकअप दे देगा यह फोन. इस फोन के बारे में और जानना है तो आर्टिकल पढ़ते रहिए नीचे तक आपको OnePlus 11R के बारे में सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताने वाले हे.

OnePlus 11R Launch Date in India
OnePlus 11R Launch Date in India

OnePlus 11R Design 

इस फोन के Height आपको 163.4 mm मिलने वाली है और Width 74.3 mm रहेगी. इस फोन का Weight 204 grams है और Thickness 8.7 mm है. यह फोन आपको दो कलर में उपलब्ध है पहला जो कलर है Sonic Black और जो दूसरा कलर है  वह Galactic Silver. OnePlus 11R और OnePlus 11 5g डिजाइन बिल्कुल सेमी है. आप जब भी दोनों फोन आपके हाथ में पकड़ेंगे तो आपको दोनों फोन में कोई अंतर नजर नहीं आएगा.

OnePlus 11R Display 

 इस फोन की स्क्रीन की साइज की बात करें तो इस फोन में आपको 6.74 inches (17.12 cm) बड़ी स्क्रीन आपको देखने को मिलती है. इसमें आपको Super Fluid AMOLED  डिस्प्ले मिलता है. इस फोन में आपको hdr10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है. साथ में आपको इस फोन में 1240 x 2772 pixels Resolution मिलता है Bezel-less display डिसप्ले के साथ आता है और फ्रंट में आपको पंच होल डिस्पले देखने को मिलता है इस फोन में आपको 1450 nits Brightness मिलती है. 

जो कि आपके फोन को काफी ब्राइट बना देता है जब भी आप फोन में कुछ वीडियो फोटो देखेगा तो आपको काफी अच्छी क्वालिटी में वीडियो और फोटो देखने को मिलेंगे. इस फोन में आपको 128hz रिफ्रेश रेट  मिलता है. जो कि आपके फोन को काफी स्मूथ और फास्ट बना देता है. जब भी आप कौन सा भी ऐप को अपने फोन में ओपन करेंगे तो काफी फास्ट और स्मूथ ओपन होगा.

OnePlus 11R Specifications in Hindi

ब्रैंडOnePlus
मॉडल11R
लॉन्च डेट7th February 2023
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
कस्टम यूआईOxygenOS 13
डिस्प्ले6.74 inches (17.12 cm) Super Fluid AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
बैक कैमरा(Primary) 50 MP + (Ultra-Wide Angle) 8 MP+ (Macro) 2 MP
फ्रंट कैमरा16 MP
रैम8 GB
स्टोरेज128 GB
बैटरी5000 mAh
भारत में कीमत₹39,999
OnePlus 11R Specifications in Hindi

OnePlus 11R Camera

इस फोन में आपको काफी अच्छा कैमरा मिलता है बैंक में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और फ्रंट में आपको एक कैमरा देखने को मिलता है इस फोन का बैक का जो ‎ Primary कैमरा है वह 50 mp का है OIS सपोर्ट मिलता है और जो 8 mp का कैमरा है वह  Ultra-Wide Angle है और जो तीसरा कैमरा है 2 mp का वह Macro कैमरा है जिससे आप माइक्रो फोटो खींच सकते हो और फ्रेंड में जो कैमरा है वह 16mp का है.

जिससे आप वीडियो कॉलिंग और अपनी सेल्फी खींच सकते हो. इस फोन के कैमरे में आपको काफी अच्छे नए फ्यूचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि Nightscape, Ultra HDR, Smart Scene Recognition, Dual-View Video, Retouch, Movie Mode, Raw file, Filters, Super Stable, Video Nightscape, Video HDR, Video Portrait, Focus Tracking, Timelapse, Macro mode इस फोन के कैमरे से आप 4k तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो  60fps और 30fps के साथ. 

OnePlus 11R Processor

इस फोन में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर मिलता है Qualcomm Snapdragon नया प्रोसेसर है. इसमें आप गेमिंग भी कर सकते हो. आपको गेम खेलने में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी. इस फोन में काफी अच्छा ग्राफिक आपको मिलता है उसका नाम है Adreno 730. इस फोन का Architecture 64 bit के साथ आता है 

OnePlus 11R Connectivity

इस फोन की Connectivity की बात करें तो आप को फोन में Dual SIM का सपोर्ट मिलता है  इस फोन में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है 4G का सपोर्ट मिलता है 3G का सपोर्ट मिलता है 2G का सपोर्ट मिलता है इस फोन में आपको Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन में आपको  A-GPS का भी सपोर्ट मिलता है यह फोन Mass storage device और USB charging को सपोर्ट करता है.

OnePlus 11R Battery

कंपनी ने इस फोन में आपको काफी अच्छी बैटरी दी है इस फोन को बनाया गया इसलिए कि आप लंबे समय तक बैटरी का अच्छा खासा यूज कर सको. इस फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी है. आप फोन को ज्यादा यूज करते हो तो लंबे समय तक आपको  बैटरी बैकअप 6 से 7 घंटे तक का दे देगा और आप एक नॉर्मल यूजर हो तो कम फोन यूज करते हो तो आपको यह फोन की बैटरी 1 दिन भी चल जाएगी.

 इसमें आपको क्विक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो कि आपके फोन को 0 से 100% चार्ज 25 मिनट में करके देगा. 25 मिनट में फोन चार्ज करने के लिए आपको उसमें 100 w Super VOOC चार्जर कंपनी ने आपको दिया है.

OnePlus 11R Price in Amazon

यह फोन आपको दो वेरिएंट में amazon की वेबसाइट पर आपको देखने को मिलते हैं जो कि इस फोन पहला जो वैरिंट है वह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और उसका प्राइस ₹39,999 है और जो दूसरा वेरिएंट है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है उसका प्राइस ₹44,999 है.

amazon पर आपको इस फोन के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं बैंक के क्रेडिट कार्ड के डेबिट कार्ड के आप amazon के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सारे बैंक डिस्काउंट एंड ऑफर चेक कर सकते हो. अभी इस फोन की बिक्री स्टार्ट नहीं हुई है. अमेजॉन पर आपको 28 फरवरी से बिक्री चालू होगी. इस फोन की तो आप एक बार जरूर चेक कर लेना वेबसाइट पर जाकर.

मैं आपको इस आर्टिकल में एक लिंक दे रहा हूं उस पर क्लिक कर कर आप amazon के ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे इस लिंक पर क्लिक करें amazon official जो प्राइस बताएं वह ऊपर नीचे हो सकता है आप एक बार जरूर ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना.

OnePlus 11R Phone Review in Hindi

बात करें तो OnePlus 11R Phone Review in Hindi मैंने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश  की है आपको अच्छी से अच्छी जानकारी इस फोन की दू आपको इस फोन का Review कैसे लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और अच्छा लगा तो जरूर अपने दोस्त या फैमिली के साथ शेयर करना. यह फोन आप रोज के उसके लिए लेते हो तो आपको काफी अच्छा रहेगा आप फोन कैमरे के लिए ले रहे तो मैं आपको OnePlus 11 5g सजेस्ट करूंगा उसका कैमरा इस फोन से काफी अच्छा है. मैंने OnePlus 11 5g फोन के बारे में भी पूरा आर्टिकल लिखा है. जो कि हमारे वेबसाइट पर आपको उपलब्ध मिल जाएगा आप मोबाइल कैटेगरी में जाकर चेक कर सकते हो. 

नए आर्टिकल्स

Leave a Comment