इस आर्टिकल में हम चैट जीपीटी बारे में सब कुछ बताने वाले की chait jeepeetee kya hai. chait jeepeetee ka phul phorm kya hai . चैट जीपीटी को अपने फोन में डाउनलोड कैसे करें और चैट जीपीटी कैसे काम करता है सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल देने वाले हैं.
Chait Jeepeetee Kya Hai (What is Chat GPT)
पहले हम जान लेते कि चार्ट जीपीटी क्या है. चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोट है. जिसकी मदद से आप कौन सा भी सवाल की जानकारी प्राप्त कर सकते हो. चैट जीपीटी को open ai ने बनाए हैं. वह भी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है. चैट जीपीटी से आप अंग्रेजी में कौन सा ही सवाल पूछ सकते हो.आपको तुरंत जानकारी प्राप्त करके देगा. पहले तो सिर्फ अंग्रेजी भाषा में आपको आंसर देने के लिए प्राप्त था.
परंतु उसको काफी अपडेट किया है और आप उससे अभी हिंदी में भी कोई भी सवाल पूछ सकते हो आपको chat gpt उसका जवाब आपको हिंदी में बता देगा इतना पावरफुल बन चुका है chat gpt. भारत में 30 नवंबर 2022 को लांच किया है चैट जीपीटी की अभी जो एक्टिव यूजर है. उनकी संख्या 2 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है इतना पॉपुलर हो चुका है.
Chait Jeepeetee Ka Phul Phorm (Full Form of Chat GPT)
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म है Chat Generative Pre-Trained Transformer चैट जीपीटी काफी अलग है और अभी नया है और इसको काफी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. चैट जीपीटी बिल्कुल अलग काम करता है. आप गूगल पर कोई भी सवाल लिखकर सर्च करते हो तो आपको उसका जवाब वीडियो के द्वारा नहीं तो अलग-अलग वेबसाइट आपको दिखती परंतु चैट जीपीटी अलग सिस्टम है आप सवाल पूछते हो उसका जवाब आपको तुरंत सवाल के नीचे मिल जाता है.
आपको कहीं और जगह ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती इसका उपयोग काफी चीजों के लिए करते हैं. यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट बनाने के लिए. इंस्टाग्राम का कैप्शन बनाने के लिए और कुछ लोग तो ब्लॉक पोस्ट लिखने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं और कई सारे प्रकारों से आप इसका उपयोग कर सकते हो.
चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)
- चैट जीपीटी बिल्कुल फ्री है आप जितना चाहे उतना सवाल आप पूछ सकते हो उसका जवाब आपको काफी विस्तार में आपको देखने को मिलता है और काफी अच्छी जानकारी आपको दे देता है.
- आप इसका उपयोग अपने ब्लॉक के लिए आर्टिकल बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते हो आपको एक अच्छा आर्टिकल लिखकर देगा .
- चैट जीपीटी को आप जो भी सवाल पूछते हो आपको उसका तुरंत आंसर मिल जाता है और आपका टाइम भी काफी बचता है.
- आप इसकी मदद से coding भी कर सकते हो आपको वेबसाइट भी बनानी है तो code जनरेट कर सकते हो और अपनी खुद की एक वेबसाइट भी लांच कर सकते हो.
Table of Contents
चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works)
चैट जीपीटी को आपको पहले कौन सा भी एक सवाल पूछना होता है और सवाल के नीचे ही आपको उसका जवाब दे देता है. आपको किसी भी अन्य वेबसाइट पर जाकर ढूंढने की जरूरत नहीं है आपको उसी सिस्टम में आपको जवाब मिल जाता है आपको पहले तो Chat.openai.com के वेबसाइट पर जाकर साइनअप करना होता है. क्योंकि आप नई यूजर हो इसलिए आपको साइन अप करना होता है. साइन अप करने के लिए आपको ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी साइनस होने के बाद आपको लॉग इन करना होता है.
लॉग इन करने के लिए आपको आपका नाम, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे तो उसके बाद आपको एक वन टाइम ओटीपी आएगा जो आपको बॉक्स दिखाई देगा खाली उस पर आपको ओटीपी डालना होगा और ओटीपी डालने के बाद आप लॉगइन हो जाएंगे. इस प्रकार से आप चैट जीपीटी इस्तेमाल कर सकते हो और अपना जो चाहे काम उससे करा सकते हो.
Chat GPT Information Table 2023
Name:- | chat gpt |
Developer:- | OpenAi |
Initial release date:- | 30 November 2022 |
License | Proprietary |
Ceo: | Sam Altman |
चैट जीपीटी ऐप डाउनलोड कैसे करें (Chat GPT App Download Kaise Kare)
चैट जीपीटी को आप डाउनलोड नहीं कर सकते. क्योंकि इसका कोई ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. अन्य बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आप उसे डाउनलोड कर सकते हो परंतु का चैट जीपीटी यूज करना चाहते हो तो आप उनके ऑफिशल वेबसाइट द्वारा ही आप इसको इस्तेमाल कर सकते हो इसका अभी तक एप वर्जन उपलब्ध नहीं है. मैं आपको इसका ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक दे रहा हूं. उस पर जाकर आप चैट जीपीटी को यूज कर सकती हो. चैट जीपीटी ऑफिशल वेबसाइट दिए गए लिंक पर क्लिक करें. उसकी मदद से आप चैट जीपीटी ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Chat GPT)
चैट जीपीटी से अब कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो. open ai ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं बोला है कि आप इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बोट की मदद से आप पैसे कमा सकते हो. परंतु आप इससे कुछ भी लिखवा सकते हो.
- आप इसकी मदद से किसी भी यूट्यूबर को उनकी वीडियो की स्क्रिप्ट जनरेट करके दे सकते हो नहीं तो अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू करके chat gpt के मदद से स्क्रिप्ट जनरेट करके आप खुद का यूट्यूब चैनल चला सकते हो.
- आप इंस्टाग्राम का पेज बनाकर उस पर मोटिवेशनल कोट्स डाल सकते हो और कोट्स को जनरेट करने के लिए आप इसकी मदद ले सकते हो आपको है जितने चाहे उतने कोट्स आपको जनरेट करके देगा. सिर्फ आपको एक इमेज बनाकर उस पर मोटिवेशनल कोट डालकर अपना एक इंस्टाग्राम पेज चला कर पैसे कमा सकते हो.
- आप किसी को भी उनके ब्लॉक के लिए आर्टिकल लिखकर आप उनको दे सकते हो.
- आप अपनी एक सर्विस बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं. जैसे कि किसी के लिए जीमेल लिखना काफी लोगों को जीमेल लिखना नहीं आता कि रिजाइन करना हो तो इसके लिए क्या जीमेल लिखना है. आप chat gpt की मदद लेकर एक अच्छा सा जीमेल लिख सकते हो और अपने क्लाइंट से आप उसके लिए कुछ ना कुछ चार्ज कर सकते हो नहीं तो किसी को अपना असाइनमेंट कंप्लीट करना होता है ऑनलाइन तो आप उसको इस प्रकार की सर्विस भी दे सकते हो.
नए आर्टिकल्स
- Vivo V27 Pro Specifications | Vivo V27 Pro Launch Date in India
- Xiaomi 13 Pro Launch Date in India
- OnePlus 11R Launch Date in India
- iQOO Neo 7 Specifications in Hindi
- OnePlus 11 5G Phone Review in Hindi
FAQ
चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
ऑफिशियल वेबसाइट का नाम है Chat.openai.com
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
Chat Generative Pre-Trained Transformer
चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ?
चैट जीपीटी अंग्रेजी भाषा में लांच हुआ था
चैट जीपीटी 4 का इस्तेमाल करने के लिए कितना पैसा देना होगा?
चैट जीपीटी 4 यूज करने के लिए आपको हर महीने ₹1400 देना होगा
चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?
चैट जीपीटी 30 नवंबर 2022 को लांच हुआ था